दिल्ली से लौटे 15 जमाती नहीं कोरोना पॉजिटिव

पांवटा साहिब – मार्च माह में दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से लौटे पांवटा साहिब के 15 जमातियों के जो सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे थे उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। यह सुखद खबर मंगलवार सुबह मिली, जिसकी पुष्टि बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने भी की। अब पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किए गए 35 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हालांकि ये सभी जमाती 12 मार्च तक वापस लौट चुके थे, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लेने का निर्णय लिया था, जिसकी सुखद रिपोर्ट आई है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों कुल 11 जमातियों को जांच के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया था, जहां से जांच के बाद इन्हे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। यह अवधि पांच अप्रैल तक की थी, लेकिन ऊना और नालागढ़ में सामने आए जमातियों के कोरोना पॉजिटिव के मामलों के बाद सरकार किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती थी। यही कारण था कि सरकार के निर्देशों पर पांवटा साहिब प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन इन 11 सहित चार और ट्रेस किए गए जमातियों के सैंपल लेने का निर्णय लिया। विभागीय सूत्रों की माने तो दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज के दौरान तबलीग जमात में शामिल हुए हिमाचली लोगों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को लगातार खुफिया सूचनाएं मिल रही थी।  बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने बताया कि सोमवार सुबह नाहन में कुल 19 जमातियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें पांवटा साहिब ब्लॉक के 15 जमाती शामिल थे। इनकी टै्रवल हिस्ट्री दिल्ली व बाहरी राज्यों की थी। इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो अच्छी खबर है।