दुकानदार जरूर लगाएं रेट लिस्ट

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

नगरोटा सूरियां  – खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक महिंद्र  धीमान  ने सभी नगरोटा सूरियां में सभी  दुकानदारों  किराने, सब्जी व दूध  इत्यादि वालों से कहा कि वह  अपने  सारे सामान की रेट लिस्ट बाहर लगाएं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की है कि  कुछ दुकानदार  सब्जियों व अन्य सामान का अधिक दाम दे रहे हैं। यदि कोई दुकानदार  ऐसा करता पाया गया , तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जो भी सामान खरीदते हैं, उसका बिल आप अवश्य होलसेल दुकानदार से लें, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। सभी दुकानदारों ने दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाई हुई है , जबकि बहुत से दुकानदारों द्वारा सब्जियों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर बेचा जा रहा है। इस कारण सभी सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियों के नाम सब्जियों की बेचने की रेट लिस्ट भी लगाई हुई है। दिव्य हिमाचल द्वारा जब इस विषय पर कुछ एक सब्जी विक्रेताओं से बात की तो  उन्होंने कहा कि सब्जियों के कोई दाम नहीं बढ़े हैं कुछ एक दुकानदारों द्वारा सब्जियों के नाम ऐसे ही पहले दाम बढ़ा दिए थे। अब ऐसा  कहीं नहीं है।  टमाटर 40, आलू 25, गोभी 40 रुपए इत्यादि सभी फल तथा सब्जियों के रेट कम है। यदि पीछे से कोई चीज अधिक दाम से आएगी, तो उसे हम कैसे बेचेंगे। उधर खाने-पीने का सामान भी अभी तक उचित दामों पर ही मिल रहा है, लेकिन करियाना के दुकानदारों ने बताया कि पीछे से होलसेलर दुकानदार अब कुछ चीजों के दाम बढ़ा रहे हैं उन पर आवश्यक कार्रवाई हो। हमारे पास जो पिछले  रेटों की दालें इत्यादि थी हमने उसी रेट से बेची हैं, जबकि दाल मूंगी की जो पहले 110  रुपए किलो पर हम बेच रहे थे, उसका होलसेल रेट 130 कर दिया। चने पहले 60 किलो बिक रहा था अब होलसेल वालों ने 73 पर कर दिया।  इस आपदा की घड़ी में थोक विक्रेताओं को  दालों इत्यादि के दाम कम करने चाहिए। इसी तरह अन्य कुछ चीजों के रेट भी बढ़ा दिए हैं, इसलिए एक दुकानदार ने तो होलसेल रेट बढ़ने के कारण अपना किराने का सामान दालें इत्यादि माल वापस भेज दिया और कहा कि हम इतने अधिक रेट में नहीं बेच सकते, इसलिए दुकानदारों ने मांग की है कि जो पीछे होलसेल का माल भेज रहे हैं, उन्हें पूछा जाए की आप कैसे दाम बढ़ा रहे हैं। यदि इसी तरह रहा तो धीरे-धीरे हर चीज के दाम बढ़ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App