दुनिया भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 47,000 पार, अमेरिका में 2 दिन में 1749 मौत

By: Apr 2nd, 2020 11:12 am

दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 9.35 लाख पहुंच गई है. सिर्फ अमेरिका में कोरोना वायरस से 2 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 47,208 हो गई है. मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा इटली में है, जहां 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

अमेरिका में 48 घंटों में 1749 लोगों की मौत

अमेरिका कोरोना का खतरा कहर बनकर टूट पड़ा है. यहां पिछले 48 घंटों में 1749 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 2.15 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं. मंगलवार को यहां 865 लोगों की मौत हुई थी. इसके बुधवार को हुई मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बुधवार को अमेरिका में 884 मौतें हुईं. अमेरिका में मरने वालों की संख्या 4960 हो गई है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App