दुर्गा अष्टमी… कोरोना के खात्मे को हवन

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में वैश्विक महामारी के नाश के लिए की हवन पूजा

ज्वालामुखी-विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर परिसर में बुधवार को मंदिर प्रशासन व पुजारी वर्ग के सहयोग से नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा अष्टमी के शुभ मौके पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विश्व से नाश के लिए और भारतवर्ष के भय मुक्त होने के लिए विशेष हवन पूजा का शुभारंभ सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा द्वारा शुभारंभ किया गया। इसमें मंदिर अधिकारी तहसीलदार बीडी शर्मा, मंदिर के पुजारी वर्ग सौरव शर्मा, लवलेश शर्मा व धवल कौशिक आदि ने बारी-बारी इस हवन पूजा में भाग लिया और मां दुर्गा से इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रार्थना की सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने समस्त देशवासियों को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि मां दुर्गा ने जिस तरह से समय-समय पर असुरों और दुष्टों का नाश किया है, उसी तरह इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  का भी मां दुर्गा नाश करेगी और पूरे विश्व को इस बीमारी से निजात देंगे भारतवर्ष में लोग भयमुक्त होकर अपने काम पर लौटेंगे और देश में सुख=शांति-समृद्धि का वास होगा लोग खुशहाल होंगे देश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। पुजारी सौरव शर्मा ने कहा कि इस अनुष्ठान में प्रदेश सरकार और प्रशासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है। पुजारी वर्ग बारी-बारी इस अनुष्ठान में तीन दिन तक बैठेंगे और नवरात्र के समापन के साथ ही इस अनुष्ठान का भी समापन  हो जाएगा। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी और मां से प्रार्थना की की जगत को इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाकर मानवता की रक्षा करें ।