देश के कोरोना मरीजों में 30 फीसदी जमाती

By: Apr 5th, 2020 12:11 am

नई दिल्ली-भारत सरकार ने कहा है कि देश में आए कुल मामलों में से 1023 केस यानी 30 फीसदी तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े केस तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, उत्तराखंड, हिमाचल, झारखंड सहित 17 राज्यों से सामने आए हैं। गृह मंत्रालय कि संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि  तबलीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आए 22 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए हजारों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जा चुके हैं। राज्य सरकारें युद्धस्तर पर उनको ट्रेस करके क्वारंटाइन कर रही हैं। इस बीच इन लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी  क्वारंटाइन किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि जांच की संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई जा रही है। अब प्रतिदिन 10 हजार जांच किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि जांच की संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई जा रही है। अब प्रतिदिन 10 हजार जांच किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक सामने आए केसों के आधार पर बताया कि नौ फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों की उम्र 0-20 साल है। 42 फीसदी मरीज 21 से 40 साल के हैं। 33 फीसदी संक्रमित 41 से 60 वर्ष के मिले हैं, जबकि 17 फीसदी की उम्र 60 साल से अधिक है।

संक्रमितों की संख्या बढ़ी, दिन में 374 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, शनिवार को इसके 374 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 74 मरीज मिले, जिनमें 73 जमाती हैं। शनिवार को देश में संक्रमितों की संख्या तीन हजार 82 हो गई। वहीं, इससे मौत का आंकड़ा 86 तक पहुंच गया। दूसरी ओर कोरोना से 200 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। उधर, शनिवार को तमिलनाडु के  बाद दिल्ली में 59, उत्तर प्रदेश में 53, महाराष्ट्र में 47, राजस्थान में 21, हरियाणा में 18, जम्मू-कश्मीर में 17, आंध्रप्रदेश में 16, कर्नाटक में 16, केरल में 11, गुजरात में 10, मध्य प्रदेश-पंजाब में 4-4, असम 2 और गोवा-छत्तीसगढ़ में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देश में एक हफ्ते में ही इस बीमारी के एक हजार 973 मरीज बढ़े हैं। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार 139 थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App