देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पुरुषों में

By: Apr 7th, 2020 12:07 am

जान गंवाने वाले 63 फीसदी मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में सबसे ज्यादा पुरुष आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक मिले कुल मामलों में 76 फीसदी पुरुष संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 फीसदी महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा कि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले युवाओं में देखने को मिले हैं। आयु के अनुसार 47 प्रतिशत संक्रमण मामले 45 वर्ष से कम आयु, 34 प्रतिशत मामले 40 से 60 वर्ष और 19 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं। कोरोना वायरस से अब तक हुई 109 लोगों की मौत का प्रतिशत आंकड़ा दर्शाता है कि 73 प्रतिशत मौतें पुरुषों और 27 प्रतिशत मौतें महिलाओं में हुई हैं। जितनी मौतें हुई है,ं उनमें 86 प्रतिशत मरीज ‘कोमोरबिडिटी’ की अवस्था में थे, यानी इन मरीजों में  मधुमेह, लंबे समय से चली आ रही गुर्दों की बीमारियां और दिल की बीमारियां भी थी। इनमें 63 प्रतिशत मौतें बजुर्गों की हुई हैं और 37 प्रतिशत मौतें 60 से वर्ष कम आयु वर्ग की है। जिन युवाओं में इस तरह की बीमारियां थी, वे भी इसकी चपेट में आए हैं और इसे देखते हुए युवा वर्ग को सामाजिक दूरी तथा लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। देश के विभिन्न राज्यों में  रविवार से सोमवार तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 693 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है और इसके कहर से मरने वालों का आंकड़ा 109 हो गया है, जिनमें रविवार को हुईं 30 मौतें भी शामिल हैं। इसके अलावा 291 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अग्रवाल ने बताया कि अभी तक देश में 4076 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 1445 संक्रमितों ने तबलीगी जमात के मरकज में शिरकत की थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे भी संक्रमित पाए गए हैं, जो जमातियों के संपर्क में आए थे।

देश में 4682 हुए मरीज, 129 की मौत

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या सोमवार को 393 नए केस सामने आने के बाद 4682 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 129 मौतें हो चुकी हैं। राहत की बात यह है कि 340 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 120 केस महाराष्ट्र में सामने आए, जहां मरीजों की कुल संख्या 868 पहुंच गई है। तमिलनाडु में 50 नए मरीज सामने आने को बाद कुल संख्या 621 हो गई है। दिल्ली में भी कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं, जहां अब कुल 523 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी वेबसाइट के अनुसार हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में सोमवार शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 4067 थी, 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका में चार भारतीयों की मौत, सभी केरल से

न्यूयार्क। अमरीका से भारत के लिए बुरी खबर आई है, यहां कोरोना वायरस से चार भारतीयों की मौत हो गई है। ये सभी केरल के निवासी बताए जा रहे हैं। उधर, भारत के महावाणिज्यादूत ने भी मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह सभी परिवारों के संपर्क में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App