देहरा में ड्रोन से संदिग्धों पर नजर, बेवजह घूमे तो फंसोगे।

By: Apr 8th, 2020 3:42 pm

कफ्र्यू के दौरान अब देहरा में बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों की खैर नहीं। बड़ी खबर यह है कि ऊना में कोरोना वायरस के नए नौ मामले आने से हिमाचल में अब कोरोना के 27 मामले हो गए हैं। बुधवार को देहरा पुलिस ने नैहरन पुखर में संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली। खास बात यह है कि ड्रोन की चारों दिशाओं में मारक क्षमता सात किलोमीटर है। यानी अब चारों दिशाओं में सात किलोमीटर के दायरे में अगर कोई बिना वजह घूमता पाया गया तो उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी अशवनी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से न निकलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App