दो दिन से पांच गांवों में ब्लैक आउट

बंजार-उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मशियार के पांच गावों में पिछले दो दिनों से ट्रांसफार्मर फेल हो जाने के कारण अंधेरा परसरा हुआ है। ग्रामीणों चेत राम, रोशन लाल, चमन लाल, चुनी लाल, देवप्रिय दाम, तारा चंद, सेस राम, राम लाल, गोविंद, झुडू राम, शेर सिंह, धनी राम आदी कहना है कि जहां देश कोरोना जैसी भयंकर माहमारी से जूझ रहा है, वहीं पूरे देश लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू जैसी स्थिति में अगर ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा पसरा रहेगा तो जीवन व्यतीत करना दुर्भर हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर को पहले भी दो मर्तबा बदला जा चुका है कि पर बार-बार समस्या फिर से पैदा हो जाती है। ग्रामीणों द्वारा बिजली बोर्ड अधिकारियों से गुहार लगई गई है, कि इस जगह पर उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना बार-बार न करना पडे़ उक्त ग्रामीणों का कहना है कि मशियार पंचायत के गांव गडिंकचा, घलियाड़, टिला, कांडी, थानेगाड के लगभग दो हजार की ग्रामीण आबादी पिछले दो दिनों से बिना बिजली के रहने को मजबूर है। इस समस्या से जल्द निजात दिलवाई जाए। उधर, विद्युत बोर्ड बंजार सहायक अभिंयता तेज सिंह ठाकुर का कहना है कि टांसफार्मर को बदले की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल जाएगी।