दो भाइयों ने गुल्लकें तोड़ दिए पांच हजार

नगरोटा बगवां  – नगरोटा बगवां में कोई स्थानीय या बाहरी व्यक्ति इस स्थिति में भूखा न सोए । यह मुनादी नगरोटा बगवां प्रशासन द्वारा आमजन तक हर माध्यम से पहुंचाई जा रही है। नगरोटा बगवां उपमंडलीय अशिकारी शशि पाल नेगी ने गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार समूचे उपमंडल के लिए एक हंगर हेल्पलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत 01892-252001, 94181-30169 नंबर 24 घंटे खुले रहेंगे, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यक्ता तथा खाद्य सामग्री के आभाव की सूचना दे सकता है। लोक निर्माण विभाग के उपमंडलीय अधिकारी जेएन शर्मा को इस बाबत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उधर, प्रशासन ने पहले ही क्षेत्र में निर्माण कार्यों में जुटे कामगारों के खान-पान का जिम्मा संबंधित ठेकेदारों को सौंप कर उनकी  खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है। प्रशासन के आह्वान और स्थानीय विधायक की पहल पर नगरोटा बगवां में दानी सज्जनों ने भी अपनी मदद के हाथ बढ़ा दिए हैं । हर कोई अपनी सामर्थ्य अनुसार नकद अथवा सामान भेंट कर पुण्य का भागीदार बनने में स्वेच्छा से आगे आ रहा है। इसी कड़ी में समय की नजाकत को देखते हुए नगरोटा बगवां में एक बार फिर स्कूली बच्चों ने आगे आ कर अपनी महीनों की बचत प्रशासन के सुपुर्द कर दी है । गुरुवार को छात्रों विनायक और सूर्यवंश सभरवाल ने अपनी गुल्लक के पांच हजार प्रशासन को भेंट किए। इससे पहले बच्चों और महिलाओं ने अपनी गुल्लक के 19 हजार रुपए भी लोगों के भोजन के लिये दान दे दिए थे । एस डी एम नेगी ने बच्चों के जज्बे की सराहना की है।

पांच दिनों में 6748 किलो राशन बांटा

श्री नेगी ने बताया कि दिहाड़ीदारों तथा बाहरी राज्यों के यहां फंसे लोगों को खानपान की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन चौकस है। राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज तथा राजकीय स्कूल हटवास में स्थापित आश्रय गृहों में सात दर्जन से अधिक लोग ठहराए गए हैं। उन्होंने बताया कि मजबूर लोगों को भोजन आदि उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय दानवीर बड़ी मात्रा में आगे आ रहे हैं  । आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान प्रशासन द्वारा पके हुए भोजन के अतिरिक्त करीब 6748 किलो राशन 2500 लाभार्थियों में वितरित किया जा चूका है जबकि करीब 10 क्विंटल राशन का स्टॉक प्रशासन के पास आज भी मौजूद है ।