दौलतपुर चौक में  कोरोना को बुलावा

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

दौलतपुर चौक-क्षेत्र में गुरुवार सुबह कर्फ्यू में ढील मिलते ही लोग खरीददारी के लिए उमड़ पडे़। आलम यह रहा कि जरूरी सामान की दुकानों विशेषकर दवाई, सब्जी एवं किराना की दुकानों पर ग्राहक उमड़ पडे़, परंतु एक दुःखद पहलू यह भी रहा कि जरूरी सामान की खरीददारी करते वक्त लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखना भूल गए, जो कि घातक कदम भी हो सकता है, क्योंकि जिला ऊना के अंब उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामले प्रकाश में आ चुके हैं। ऐसा ही हाल एटीएम कक्षों और बैंकों के बाहर देखने को मिला। यद्यपि बाजार में पुलिस तैनात है, परंतु पुलिस का ज्यादातर समय दोपहिया वाहन और कार इत्यादि को बाजार में घुसने से रोकने में जाया हो रहा है। क्षेत्र में पढ़े-लिखे लोगों की संख्या अधिक होने के बावजूद लोग कोरोना वायरस के खतरे को हल्के में ले रहे हैं, जब भी एटीएम, बैंक के अलावा दवाई, सब्जी या किराना की दुकान पर पहुंचते हैं तो जल्दबाजी में झुंड लगा कर खडे़ हो जाते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंस नहीं बन पाती और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कुछ लोग इतनी लापरवाही दर्शा रहे हैं कि अपने बच्चों को भी बेमतलब बाजार ला रहे हैं, जबकि जरूरी सामान की दुकानों-एटीएम के बाहर खडे़ होकर गप्पें मारना फैशन सा दिख रहा था। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान राजीव राजू, सतीश शारदा, संदीप शर्मा व विक्रांत शर्मा ने आम जनता से आह्वान किया कि कर्फ्यू में ढील के समय जब बाजार आएं तो मास्क अवश्य डालें, साथ ही खरीददारी के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। इसके अतिरिक्त कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। उधर, चौकी प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बाजार में मार्किंग की गई है। अगर फिर भी लोग इस व्यवस्था को तोड़ते हुए पाए गए तो ग्राहकों के साथ-साथ संबंधित दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App