धर्मशाला में दो हफ्ते से नहीं भरे गए पानी-हवा के सैंपल

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

धर्मशाला – पंजाब के लुधियाना व होशियारपुर से धौलाधार की बर्फ से ढ़की हुई वादियां नजर आ रही है, तो वहीं धर्मशाला के पहाड़ी वाले क्षेत्रों से पौंग झील का छोटा सा रेंसर टापू सहित पंजाब से लगती सीमाएं भी नजर आ रही हैं। ऐसे में धौलाधार की पहाडि़यों और पौंग झील का मिलन होता हुआ सा प्रतीत हो रहा है। वहीं, कोरोना महामारी कोविड-19 के चलते देश भर में लॉकडाउन और हिमाचल प्रदेश में जारी कर्फ्यू के कारण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रयोगशाला को अभी तक कार्य करने की अनुमति नहीं मिल पाई है, जिसके कारण पिछले दो सप्ताह से धर्मशाला में हवा व पानी की क्वालिटी के सैंपल अभी तक नहीं भरे गए हैं। हालांकि लॉकडाउन में वाहनों व उद्योगों के बंद होने से वातावरण पूरी तरह से स्वच्छ हो गया है, जिससे दूर-दूर तक का नजारा साफ व सुंदर दिखाई दे रहा है।  कोरोना महामारी कोविड-19 के चलते पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। भारत सहित हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन है। इतना ही नहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कर्फ्यू भी लगाया गया है। ऐसे में हवा बिलकुल साफ हो चुकी है व प्रदूषण की मात्रा पूरी तरह से कम हो गई है। पंजाब के लुधियाना और होशियारपुर से बर्फ से लदे हुए धर्मशाला के धौलाधार के पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। 

60 किलोमीटर दूर से दिख रहा रेंसर टापू

धर्मशाला से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पौंग झील पूरी तरह से स्पष्ट नीले पानी के साथ दिखाई दे रही है, साथ ही इसमें छोटा सा रेंसर टापू भी इसके बीचों-बीच नजर आ रहा है। साथ ही जिला कांगड़ा के साथ लगती पंजाब की सीमाएं भी नज़र आ रही हैं। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी अनुप वैद्य ने बताया कि कार्यालय को अभी तक खोलने की अनुमति प्रशासन से नहीं मिल पाई है। इस संबंध में उपायुक्त कांगड़ा से भी पत्राचार किया जा रहा है। कार्यालय खुलने के बाद सैंपल भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहनों व उद्योगों के साथ-साथ बारिश होने के बाद वातावरण स्वच्छ हुआ है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App