धोनी कप्तान, पॉन्टिंग 12वें खिलाड़ी

By: Apr 5th, 2020 12:05 am

पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने चुनी ऑलटाइम वनडे टीम

नई दिल्ली-भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने शनिवार को अपनी ऑलटाइम वनडे टीम चुनी। इसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जाफर ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर और सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा को सलामी जोड़ी के रूप में चुना। जाफर ने इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर धोनी को चुना। वहीं, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स रहे, जबकि मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को नंबर-4 का स्थान दिया। पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डि विलियर्स, छठे पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह मिली। उन्होंने 9वें नंबर पर दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक और शेन वॉर्न को रखा। पेसर के लिए उन्होंने जोएन गार्नर, पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को चुना। हैरानी की बात रही कि आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पॉन्टिंग को उन्होंने 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी। पॉन्टिंग की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने लगातार दो बार (2003 और 2007) वनडे वर्ल्ड कप जीता। घरेलू क्रिकेट में रन का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने पिछले महीने ही क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। रणजी ट्रॉफी में जाफर के नाम रिकार्ड 12038 रन दर्ज हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App