नंगल में कर्फ्यू तोड़ने पर पैनी नजर रखेगा ड्रोन

नंगल-कोरोना वायरस के कारण देश सहित पंजाब में भी लगे कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह घरों से निकल सड़कों में घूमने को प्राथकिता देते आ रहे हैं। पुलिस की घरों में रहने की अपील शायद लोगों को रास नहीं आ रही। इसी कारण नंगल पुलिस ने अब सख्ती बढ़ाने का निर्णय लिया है। नंगल पुलिस ने यहां शहर के सभी प्रवेश द्वारा सील कर रखे थे, वहीं अब ड्रोन की मदद से कर्फ्यू के बावजूद बेवजह बाहर घूमने वालों की स्क्रीनिंग करने की मुहिम शुरू की है। सूत्रों की माने तो ड्रोन से की जा रही निगरानी के दौरान जो भी व्यक्ति बेवजह घरों से बाहर घूमता पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई करने का निर्णय किया गया है। थाना प्रभारी इंसपेक्टर पवन चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत कर्फ्यू का पालन करवाने हेतु नंगल पुलिस सतर्क है। शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रवेश द्वारों व नहरों पर बने छोटे पुलों को सील कर आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है। कर्फ्यू तोड़ने को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके हैं। नंगल पुलिस ने शहर को 21 जोन में बांट कर ड्रोन की मदद से निगरानी करने का निर्णय लिया है।