नंगल में फ्री गैस सिलेंडर देने की मुहिम शुरू

नंगल। देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रिसोई गैस कनेक्शन प्राप्त कर चुके लोगों को केंद्र सरकार की ओर से अप्रैल से जून माह तक लगातार तीन महीने निःशुल्क गैस सिलेंडर देने की मुहिम नंगल में शुरू हो चुकी है। चिराग गैंस एजेंसी नंगल के प्रतिनिधि सुपिंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अधीन आते उपभोक्ता इन विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखें, जिसमें उपभोक्ता अपनी-अपनी संबंधित गैस एजेंसी में गैस सिलेंडर की बुकिंग करवाएं और जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, वे पहल के आधार पर उसे अपडेट करवाएं,  ताकि सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का उनको लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत आते उपभोक्ताओं के  खातों में पैसे डाले जा रहे हैं, जिसका मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आएगा और उसी के आधार पर गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर उक्त उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर बुकिंग कैश मेमो के आधार पर दिए जाएंगे।