नए वित्त वर्ष में गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स फिर 29 हजार के नीचे

By: Apr 1st, 2020 10:58 am

3/3/2008 – MUMBAI: BSE Sensex showing certain indices in Mumbai. Sensex was down 570 points – PTI Photo [Business]
आज यानी 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हुई है. वित्त वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कोरोना वायरस का असर दिख रहा है. यही वजह है कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंक से अधिक लुढ़क कर 29 हजार अंक के नीचे आ गया. इसी तरह निफ्टी भी करीब 150 अंक लुढ़क कर 8500 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा तो वहीं टॉप लूजर में कोटक बैंक नजर आ रहा था.

मंगलवार को बाजार का हाल

वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स 1,028 अंक से अधिक मजबूत हुआ. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 प्रतिशत मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर रहा.

वित्त वर्ष में सेंसेक्स 24 फीसदी टूटा

हालांकि, अगर पूरे वित्त वर्ष को देखा जाए तो इसमें अच्छी-खासी गिरावट आई है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च महीने में ही इसमें रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान सेंसेक्स कुल मिला कर 9,204.42 अंक यानी 23.80 प्रतिशत लुढ़का जबकि एनएसई निफ्टी 3,026.15 अंक यानी 26.03 प्रतिशत नीचे आया.

निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ की चपत

बाजार में गिरावट की वजह से वित्त वर्ष 2019-20 में निवेशकों को 37.59 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. वित्त वर्ष 2019-20 में बाजार ने कई ऊंचाइयों को भी छुआ. बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक 40,000 अंक को पार किया और एनएसई निफ्टी 12,000 के स्तर से ऊपर निकलने में सफल रहा. इस दौरान नवंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी का मुकाम हासिल किया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App