नमस्ते जी… हमारे घर न आईए, अपने घर पर ही रहिए

पंचरुखी – प्रधानमंत्री के 21 दिनों के लॉकडाउन की अपील के बाद अधिकांश  लोग एहतियात बरत रहे है। साथ ही विभिन्न तरीकों से एहतियात बरतने  की अपील अन्य लोगों से भी कर रहे हैं। साथ  ही कम से कम एक मीटर के दूरी बनाए रहने के साथ मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ हाथ साबुन से साफ  रखने को भी कहते सुने जा सकते हैं, जहां दुकानों में समान खरीदते समय लोग सरकार के दिशा-निर्देशों  की पालना करते हुए नजर आते हैं, वही कुछ एक लोगों ने नायाब तरीका अपनाते हुए अपने घरों के बाहर सूचना लगा रखी है कि कृपया हमारे घर न आएं,  न हम आपके घर आएंगे, न आप आईए व अपने घर पर ही रहें। ऐसा एक सूचना पट्ट रक्कड़भेड़ी के एक घर के बाहर टंगा हुआ है, जो यह बताता है कि लोग एक दिन कोरोना को मात दे ही देंगे। उधर पंचरुखी बाजार में आज लोग खरीददारी करते रहे हैं। उन्हें देख लगा कि उन्हें आज भी डर कहीं कल समान खत्म न हो जाए ।