नालागढ़ में 1499 लोग क्वारंटीन

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

नालागढ़-कोविड-19 को लेकर नालागढ़ उपमंडल में 1499 लोग होम व सेंटरों में क्वारंटीन पीरियड में चल रहे हैं। इनमें 88 मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है। हालांकि मुस्लिम समुदाय के 88 लोगों में से 46 जमातियों के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैंपल भी लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी आनी है। देश में लॉकडाउन व प्रदेश में कर्फ्यू के साथ जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 के साथ कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियों को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय है और क्वारंटीन सेंटरों में रखे गए लोगों में ऐसे दो लोग भी शामिल हैं, जो अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे थे। उधर, विदेश से लौटने के बाद पहचान होने पर 54 लोगों में से 18 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली है। जानकारी के अनुसार जहां नोवल कोरोना वायरस को लेकर बाहरी प्रदेशों व बाहरी जिलों में आने जाने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगी हुई है और जो लोग बाहर से आ रहे थे या फिर बाहर जा रहे थे, उन्हें भी पुलिस व प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद से क्वारंटीन केंद्र भेजा गया, जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा कुछ लोगों को वापस उनके रिहायशी कमरों में भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेशों से आए लोगों के बाद विभिन्न प्रदेशों में आवागमन करने वाले ऐसे लोगों की सूची तैयार करते हुए ऐसे 946 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, जबकि उपमंडल प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटीन केंद्रों में 523 लोगों को रखा गया है। क्वारंटीन टीम के ब्लॉक को-आर्डिनेटर चेतराम नेगी ने कहा कि सभी क्वारंटीन लोगों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन अपडेट ली जा रही है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि होम क्वारंटीन व क्वारंटीन केंद्रों में रखे गए 1499 लोगों की प्रतिदिन स्वास्थ्य अपडेट ली जा रही है। वहीं, विदेशों से लौटने वाले 54 लोगों में से 18 ने क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App