नालागढ़ में 228 टीमें घर-घर देंगी दस्तक

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

नालागढ़ – कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा घर घर जाकर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री का पता अब आशा वर्कर लगाएगी। स्वास्थ्य खंड नालागढ़ में ऐसी 228 टीमें गठित कर दी गई है, जिसमें 228 आशा वर्कर और 228 ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां सुनिश्चित बना दी गई है। इनका प्रशिक्षित करने के साथ ही यह अब उपमंडल के प्रत्येक घर में जाकर लोगों से पूछताछ करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को दिशानिर्देश जारी किए गए है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत यह आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम भी हर घर पर दस्तक देगी। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के तहत तीन विस क्षेत्रों नालागढ़, दून व अर्की क्षेत्र तक का अधिकार क्षेत्र आता है और विकास खंड नालागढ़ के तहत आने वाले इन क्षेत्रों में अब आशाओं की टीम घर घर जाकर पूछताछ करेगी और लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी हासिल करेगी। इस दौरान आशाओं की टीम लोगों को कोविड-19 को लेकर बरती जा रही सावधानियों और सरकार, प्रशासन व विभाग के निर्देशों का अनुपालन करने को लेकर जागरूक बनाएगी और उनका अनुपालन सुनिश्चित बनाएगी। बता दें कि विदेशों में फैले कोरोना के बाद देश में भी इसकी दस्तक हो गई है और मामले बढ़ने लगे है। ऐसे में नालागढ़ उपमंडल में पहुंचे विदेशों से आने वाले लोगों की पहचान करके उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। नेपाल से आए एक श स की पहचान की गई है, जिसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ की क्वारंटीन टीम प्रभारी चेतराम नेगी की अगवाई वाली टीम ने मॉनिटरिंग करके उसे होम क्वारंटीन कर दिया है। विदेश से लौटे 55 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 18 लोगों ने होम क्वारंटीन की अवधि पूर्ण कर ली है। बाहरी प्रदेशों से लौटे ऐसे 843 लोगों की पहचान करके उन्हें भी होम क्वारंटीन किया गया है। क्वारंटीन टीम के ब्लॉक को-आर्डिनेटर चेतराम नेगी ने कहा कि आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 228 टीमें गठित कर ली गई है, जबकि विदेश से लौटे एक अन्य श स की पहचान हुई है। बीएमओ नालागढ़ डा. केडी जस्सल ने कहा कि जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश व बाहरी प्रदेशों से लौटे लोगों की पहचान करते हुए उन्हें होम क्वारंटीन किया है, वहीं अब आशाएं घर घर जाकर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की पूछताछ करेगी और उन्हें कोरोना से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों के बारे में भी जागरूक करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App