नालागढ़ में 250 क्विंटल प्याज, 240 क्विंटल आलू बांटा

By: Apr 5th, 2020 12:20 am

 बाजार से कम दामों पर प्रशासन ने राशन डिपुओं के माध्यम से मुहैया करवाया करवाया आलू-प्याज

नालागढ़-राशन डिपुओ के माध्यम से नालागढ़ उपमंडल प्रशासन द्वारा शुरू की गई पहल के तहत कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान पांच दिनों में लोगों को 250 क्विंटल प्याज व 240 क्विंटल आलू वितरित किया गया है। सुबह आठ से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए मिली छूट के तहत प्रशासन द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सहयोग से 12 उचित मूल्यों की दुकानों पर यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। प्रतिकिलो 25 रुपए आलू व 30 रुपए प्याज मिलने से लोगों ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई। इसके अलावा प्रशासन द्वारा उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से 18 हजार 100 एमएल के सेनेटाइजर, 15 हजार मास्क भी प्रदान करवाए है। नालागढ़ उपमंडल के 25 डिपुओं व रामशहर के आठ डिपुओं में यह सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। यदि लोग सस्ते दरों पर मुहैया करवाए जा रहे आलू प्याज को लेना चाहते है तो वह डिपुओं को अपनी मांग दें और डिपुओं में यह उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार लोगों की आलू व प्याज की भारी कीमतें वसूलने की उपमंडल प्रशासन को मिल रही शिकायतों के बाद नालागढ़ प्रशासन ने निर्णय लिया कि लोगों को सस्ती दरों पर आलू प्याज मुहैया करवाया गया है। पिछले पांच दिनों में कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान प्रशासन द्वारा यह सामान डिपुओं के माध्यम से लोगों को प्रदान करवाया गया है। इसके अलावा उचित दामों पर सेनेटाइजर व मास्क भी इन दुकानों के माध्यम से लोगों को मुहैया करवाए गए है, जिससे लोगों को लाभ मिला है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि जब से कर्फ्यू में सुबह आठ से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं को खरीददने की छूट मिली है, तब से पांच दिनों में 290 क्विंटल आलू प्याज डिपुओं के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण इस सुविधा को अपने नजदीक में प्राप्त करना चाहते है तो वह डिपुओं में अपनी मांग दें और डिपो धारकों की डिमांड पर वहां पर सस्ती दरों वाले आलू व प्याज मुहैया करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा18 हजार सेनेटाइजर व 15 हजार मास्क भी वितरित किए गए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App