नालागढ़ शहर की हर गली-घर होगा सेनेटाइज्ड

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

नालागढ़-नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर बरती जा रही हर सावधानियों को लेकर नगर परिषद नालागढ़ ने शहर की प्रत्येक गली के अनुरूप एक छोटी सेनेटाइजर मशीन मुहैया करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू कर दिया है। हालांकि शहर के मुख्य बाजारों में प्रशासन द्वारा फायर बिग्रेड के वाहनों के माध्यम से छिड़काव कर लिया है, लेकिन शहर की गलियों में इसका छिड़काव नहीं हो सका है। इसके दृष्टिगत नगर परिषद ने छोटी सेनेटाइजर मशीन ला दी है और इसे वाहन में रखकर टंकी के साथ इसे जोड़कर सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा की अगवाई में शुरू हुए अभियान में पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष मनोज वर्मा, पार्षद पवन कुमार पम्मा व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर की प्रत्येक गली और घर अब पूरी तरह से सेनेटाइज होंगे। इसके लिए परिषद ने छोटी सेनेटाइजर मशीन का प्रबंध करके सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव आरंभ कर दिया है, ताकि समूचा शहर पूरी तरह से सेनेटाइज्ड हो सके। परिषद के छोटे वाहन में इस मशीन को रखकर साथ में 1000 लीटर की टंकी रखी है, जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा मिलाई गई है। एक टंकी से एक वार्ड की पूरी गली व घरों में छिड़काव किया जा रहा है। परिषद का कहना है कि, जहां तक पाइप पहुंच रही है, वहां सभी क्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि शहर की गलियों के अनुरूप अब सेनेटाइजर मशीन उपलब्ध करवाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है, जो प्रत्येक गली व घरों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जहां तक मशीन की पाइप पहुंचेगी, वहां तक का समूचा क्षेत्र पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App