नाहन के पांच लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Apr 2nd, 2020 12:15 am

नाहन-देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जलसे के दौरान निजामुद्दीन के समीप ही एक अन्य मस्जिद में ठहरे नाहन शहर के पांचों आइसोलेट किए गए लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है जिला सिरमौर प्रशासन व प्रदेश के लिए राहत भरी खबर यह है कि इन  पांच लोगों जो निजामुद्दीन के समीप मस्जिद में रुके थे उनकी रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव है जिससे जिला सिरमौर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। साथ ही नाहन शहर जिला सिरमौर के लोगों की सांसें भी अब नियमित रूप से इस भय से बच गईं है कि कहीं निजामुद्दीन जलसे के समीप मस्जिद में ठहरे लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर रिपोर्ट पॉजिटिव न आए। फिलहाल जिला प्रशासन के पास नाहन मेडिकल कालेज में आइसोलेट किए गए पांचों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है । फिलहाल बुधवार देर शाम तक पांचों लोग डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे गौर  हो कि  निजामुद्दीन जलसे में शामिल हिमाचल के 17 लोगों की सूचना के बाद पूरा हिमाचल अलर्ट पर आ गया है।  इसी कड़ी से जुड़े जिला सिरमौर के दो लोगों के बाद सिरमौर जिला प्रशाशन व पुलिस  ने नाहन के पांच लोगों को फिर से स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में वेलेंटाइन में रखा है । गौर हो कि नाहन के पांच लोग भी करीब 22 दिन पहले दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के समीप गए थे यह लोग भले ही हजरत निजामुद्दीन जलसे में शामिल नहीं हुए थे परंतु यह लोग निजामुद्दीन मस्जिद के समीप ही एक अन्य मस्जिद में रात को रुके थे। जिसके बाद प्रशासन व जिला पुलिस ने इन लोगों को मंगलवार देर शाम घरों से बुलाकर मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर दिया था। फिलहाल हजरत निजामुद्दीन जलसे में सिरमौर के दो लोगों के शामिल होने तथा जिला प्रशासन व पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाहन के पांच अन्य लोगों को मेडिकल जांच के लिए  मेडिकल कालेज पहुंचाने से नाहन शहरी ही नहीं बल्कि पूरे जिला सिरमौर में  अलर्ट की स्थिति बन गई है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर तथा सुरक्षा की दृष्टि से पांचों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में भेज दिया गया था। उधर, मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शर्मा ने बताया कि पांच लोगों को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है उन्होंने बताया कि पांचों लोगों के सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट फिलहाल मेडिकल कालेज के पास नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को किसी भी प्रकार के सांकेतिक लक्षण कोरोना वायरस को लेकर नहीं है। डा. अजय शर्मा ने बताया कि सभी पांचों लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App