नाहन मेडिकल कालेज से आई गुड न्यूज

नाहन – जिला सिरमौर के  नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में पांच संदिग्धों की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद एक और व्यक्ति को मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। कालेज प्रशासन ने संबंधित व्यक्ति के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेज दिया   जिसकी रिपोर्ट देर शाम पहुंची जो की नेगेटिव है। जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति मूल रूप से नेपाल से नाहन आया था तथा पिछले करीब एक महीने से बीमार चल रहा है जैसे ही प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत संबंधित नेपाली व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज  पहुंचाकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज प्रशासन ने भी तुरंत कोरोना संक्रमण को लेकर नेपाली मूल के एक व्यक्ति के सैंपल लेकर शिमला भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट के शुक्त्रवार देर शाम तक  आने की उम्मीद है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक संबंधित नेपाली व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही थी कि नेपाली व्यक्ति के ट्रेवलिंग हिस्ट्री है। अब उक्त व्यक्ति ने  अपने बारे में जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाई है। गौर हो कि बुधवार को मेडिकल  कालेज नाहन में उन पांच लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था जो दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में  रुके थे इन पांचों व्यक्तियों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। ये वो लोग थे जो मरकज में गए तो थेए लेकिन नौ मार्च वाले बैच में ही वापस लौट आए थे। डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से नेपाली व्यक्ति की भेजी गई सैंपल रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम राहत भरी आई है मेडिकल कालेज प्रशासन के मुताबिक नेपाली मूल के व्यक्ति का जो सैंपल आईजीएमसी भेजा गया था उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिला सिरमोर से अब तक कुल दह लोगों के सैंपल जांच हेतु आईजीएमसी भेजे गए थे । सभी छह सैंपल नेगेटिव आए हैं जिससे जिला सिरमौर के लिए राहत की खबर है।