निर्धन परिवारों को सिलेंडर फ्री

By: Apr 7th, 2020 12:15 am

उज्ज्वला योजना के 1.36 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

शिमला – प्रदेश प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1.36 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने साफ किया है कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की गई है, जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को कुछ सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आठ करोड़ निर्धन परिवारों को तीन महीने (अप्रैल से जून) तक तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। इस निर्णय से प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 1.36 लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे। यदि उपभोक्ता का मोबाइल नंबर डाटाबेस या बैंक में दर्ज है तो उसे इस राशि के जमा होने की सूचना मैसेज के माध्यम से दी जा रही है। विभाग के मुताबिक  मई माह में जून, 2020 की राशि उपभोक्ता के खाते में मई तथा जून के प्रथम सप्ताह में ही जमा कर दी जाएगी। यह राशि लाभार्थी के खाते में तभी जमा होगी, जब वे पूर्व में भेजी गई राशि को सिलेंडर रिफिल लेने के लिए खर्च कर चुका होगा। लाभार्थी द्वारा एक बार रिफिल लेने के पश्चात अगला रिफिल 15 दिनों के बाद ही लिया जा सकता है।

मुफ्त मिलेंगे चावल

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को अप्रैल से जून, 2020 तक पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाला राशन निर्धारित दरों पर मिलता रहेगा। विभाग ने साफ किया है कि प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई भी कमी नहीं है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे आवश्यकता अनुसार ही खाने-पीने की वस्तुओं व गैस की खरीददारी करें, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App