नेरचौक मेडिकल कालेज भेजे कोरोना पाजिटिव

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

चुराह उपमंडल में तीसा की आठ-सलूणी की सात पंचायतें सील, घरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा

चंबा – चुराह उपमंडल में चार लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तीसा की आठ और सलूणी की सात पंचायतों को सील कर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी है। जिला प्रशासन की ओर से इन पंचायतों के लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए इस फैसले की जानकारी देकर जागरूक करने के साथ घरों में रहने की हिदायत देने के साथ पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व बार- बार हाथ धोने को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है। उधर, चुराह के तीसा में चार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को मंगलवार सवेरे एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी आदेशों के बाद नेरचौक मेडिकल कालेज भेज दिया गया। इन चारों मरीजों का अब नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार होगा। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने इन चार कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की सैपलिंग को लेकर टीम रवाना कर दी है। आरंभिक जांच में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 34 लोगों को सैंपलिंग के लिए चिन्हित किया गया। मगर मौसम खराब रहने के चलते टीम मंगलवार को तीसा नहीं पहुंच पाई है। अब बुधवार को चिन्हित लोगों की सैंपलिंग का कार्य आरंभ होगा। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटे दस लोगों सहित तीसा उपमंडल के 11 लोगों को बफर क्वारंटाइन केंद्र में निगरानी हेतु रखा गया था। इन लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु टांडा भेजे गए थे, जहां सोमवार रात चार लोगों के सैंपल पाजिटिव पाए गए। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन ने हरकत में आते हुए तीसा उपमंडल की भंजराडू, तीसा- एक, तीसा- दो, गडफरी, खजुआ, जंगुरा, लेसुई व थल्ली को सील कर दिया। प्रशासन ने साथ ही आरंभिक जांच के बाद सलूणी विकास खंड की डियूर, कंधवारा, डांड, किहार, भांदल, सनूह व किलोड़ को भी सील करने के आदेश जारी कर दिए। पंचायतों में लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ प्रशासन की ओर से जारी कर्फ्यू पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

डीसी बोले, घरों में रहें लोग

डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि चुराह में चार लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद तीसा व सलूणी की 15 पंचायतों को सील कर दिया गया है। आगामी आदेशों तक इन पंचायतों के लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को कड़ी निगरानी में एंबुलेंस के माध्यम से नेरचौक मेडिकल भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App