न गाड़ी छुएं, न ड्राइवर का मोबाइल टच करें

By: Apr 7th, 2020 12:15 am

शिमला – कोरोना के बीच प्रदेश में पुलिस कर्मचारी व्यवस्था को बनाए हुए हैं, ये अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की हिफाजत में जुटे हुए हैं। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को भी कोरोना के इस दौर में बचकर रहना जरूरी है। ड्यूटी के साथ उनको खुद के लिए भी सतर्कता बरतनी जरूरी है। ऐसे में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी ने उनको सलाह दी है कि वे अपना ख्याल रखें। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए पुलिस प्रमुख मरड़ी ने कहा है कि पुलिस कर्मचारी वाहनों को रोकते वक्त ध्यान रखें कि उन्हें किसी भी वाहन को हाथ नहीं लगाना है। लोहे में इस तरह का संक्रमण ज्यादा देर तक रहता है। इसलिए पुलिस कर्मचारी सचेत रहें। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि वे किसी भी वाहन चालक से जानकारी लेते समय उसके मोबाइल फोन से किसी से बात न करें। इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कर्मचारी यदि किसी वाहन चालक के पास परमिट है या कर्फ्यू के लिए जरूरी पास है, तो उसे ही देखें, किसी से फोन पर बात करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को कहा गया है कि वे घर जाकर भी पूरी सतर्कता बरतें और अपने परिवार को इस बीमारी से बचाए रखने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। वहीं, पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश में सभी लोगों ने बेहतर रिस्पांस दिया है, जिन्होंने घरों के बाहर निकलकर दीया जलाकर एकता का सुबूत दिया।

डिप्रेशन में हैं, तों योग करें

प्रदेश में सुसाइड के दो मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रमुख ने कहा है कि लोग डिप्रेशन में हैं। लिहाजा लोगों को चाहिए कि वे योग को अपनाएं। लोग घरों में रहकर योग करें। उनका कहना है कि उनके कई सेवानिवृत्त साथी आज योग गुरू बन चुके हैं। उन्होंने युवाओं से भी व्यायाम पर ध्यान देने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App