पंजाब के पुलिस ऑफिसर का कटा हाथ जोड़ने में छोटी काशी की बेटी का भी हाथ

By: Apr 15th, 2020 12:03 am

संधोल  – पंजाब के पटियाला में पुलिस कर्मियों के साथ हुई झड़प में पुलिस जवान का कटा हुआ हाथ जोड़ने में मंडी के बेटी ने भी भूमिका निभाई है। मंडी की संधोल निवासी स्नेहा ठाकुर उस टीम में मौजूद थी, जिसने पीजीआई में लंबे आपरेशन के बाद कटा हुआ हाथ जोड़ने का जटिल काम कर दिखाया है। जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला शहर में पुलिस कर्मियों के साथ हुई झड़प में एक पुलिस ऑफिसर के हाथ कटने के बाद उन्हें घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब पीजीआई चंडीगढ़ में डाक्टरों की टीम ने पुनः ऑपरेशन के बाद जैसे ही जोड़ा, तो उस टीम की एक सदस्य मंडी के संधोल क्षेत्र की बेटी की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण रही। ऐसे में यह बेटी समूचे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। संधोल के नडोल गांव की स्नेहा ठाकुर पीजीआई में छहे वर्षों से बतौर ऑपरेशन तकनीशियन काम कर रही हैं और इस चर्चित टीम का हिस्सा भी रहीं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्नेहा ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ में खुद के ही बूते पर की और आज वहपीजीआई में जुटी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App