पंजाब-चंडीगढ़ में कोरोना के 56 मामले

By: Apr 2nd, 2020 12:06 am

होशियारपुर में चार मरीजों में वायरस की पुष्टि, ट्राइसिटी में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 15 पहुंची

चंडीगढ़-पंजाब और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में कोरोना का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जहां इस महामारी से पीडि़तों की संख्या 56 तक पहुंच गई है, जिनमें से 41 पंजाब और 15 चंडीगढ़ में हैं। वहीं, यह बीमारी अब तक इस क्षेत्र में चार लोगों को लील चुकी है। चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल में मंगलवार को कोराना संक्रमित 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उसका मंगलवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला ट्राईसिटी में कोरोना से यह पहली मौत है। पंजाब पुलिस से रिटायर्ड यह व्यक्ति चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली जिले के नया गांव का निवासी था। तबीयत खराब होने पर उसे गत सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां उसे कोरोना होने की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही पंजाब-चंडीगढ़ में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब चार तक पहुंच गई है। पहली मौत पंजाब के नवांशहर, दूसरी अमृतसर और तीसरी पटियाला  में हुई थी। वहीं, चंडीगढ़ के सेक्टर-30 निवासी एक निजी अस्पताल के डाक्टर के अलावा एक और व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। दूसरा व्यक्त कनाडा से आए कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। ऐसे में चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 15 पहुंच गई है। चंडीगढ़ और मोहाली प्रशासन ने नयागांव के बुजुर्ग और चंडीगढ़ के इस डाक्टर के सम्पर्क में आने वाले 49 लोगों को होम क्वारनटीन कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार चंडीगढ़ में कोरोनों के अब तक 15 मरीज जबकि पंजाब के नवांशहर में 19 तथा एक मौत, मोहाली में सात और एक मौत, होशियारपुर में छह और एक मौत, जालंधर-पांच, अमतसर-एक, लुधियाना-दो और एक मौत, पटियाला-एक मामला पॉजिटिव आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App