पंजाब में अभी नहीं चलेंगे उद्योग

By: Apr 1st, 2020 12:01 am

लॉकडाउन के चलते उद्योगपतियों ने सरकार का फैसला ठुकराया; बोले, इंडस्ट्री चलाने के पक्ष में नहीं

लुधियाना-पंजाब के उद्योगपितयों ने कहा है कि इंडस्ट्री शुरू करने से लाकडाउन का उल्लंघन होगा । जब मुकम्मल लाकडाउन नहीं तो कोरोना से कैसे लड़ेंगे।  ज्ञातव्य है कि हाल में अमरिंदर सरकार ने हाल में लाकडाउन के हालात में ईंट-भट्टा तथा इंडस्ट्री शुरू करने की बात कही  । सरकार के नोटिफिकेशन का उद्योगपतियों की ओर से लगातार विरोध हो रहा है । लुधियाना व्यापार मंडल के महासचिव सुनील महीरा तथा साइकिल पार्टस मेन्यूफैक्चरर परमवीर भोगल ने भी सरकार का फैसला नहीं मानने की बात कही है। श्री महीरा तथा श्री भोगल ने कहा कि सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में किया है। फैक्टरियां मजदूरों को संभालने ,उनका खर्चा वहन करने तथा राशन का प्रबंध करने में असमर्थ हैं । एक तरफ तो कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है और उद्योगपति सरकारों का साथ दे रहे हैं और सरकार ऐसे फैसले करके उन्हें दुविधा में डाल रही है। उनके पास इस सबके लिए प्रबंध नहीं। श्री महीरा ने कहा कि ऐसे हालात में कच्चा सामान कहां से आयेगा और उनका बनाया सामान कहां सप्लाई होगा। यह बड़ा सवाल है। श्री भोगल के अनुसार प्रदेश तथा केन्द्र सरकार का आपस में कोई तालमेल नहीं। केंद्र लाकडाउन की बात कह रही है तथा पंजाब सरकार फैक्टरियां चलाने की बात कह रही है । यह किसी भी सूरत में संभव नहीं । मजदूरों के साथ उनके परिवार भी हैं तथा उन सभी का प्रबंध असंभव। इसलिए लॉकडाउन के दौरान इंडस्ट्री चलने का सवाल कहां पैदा होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App