पंजाब में आठवीं, हरियाणा में दूसरी मौत

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

दोनों राज्यों में नहीं थम रहा जानलेवा वायरस का कहर, अमृतसर में नगर निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर की जान गई

चंडीगढ़ – पंजाब में कोरोना वायरस का कहर थमने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार अमृतसर में नगर निगम के पूर्व एडिशनल कमिश्नर की मौत हो गई। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना से मौत की संख्या आठ पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अमृतसर में 65 साल के बुजुर्ग की संक्त्रमण के चलते मौत हो गई। 29 मार्च को खांसी-जुकाम की शिकायत के दौराना बुजुर्ग का टेस्ट कराया गया था, लेकिन तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर दो अप्रैल को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोबारा टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह राज्य में संक्रमण से आठवीं मौत है। उधर, राज्य में कोरोना संक्त्रमण का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया। इनमें 9 लोग ठीक भी हो गए हैं। इन हालात से निपटने के लिए देशभर में 13 दिन से लॉकडाउन जारी है। वहीं पंजाब सरकार ने इससे दो दिन पहले ही पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा रखा है। 15 दिनों से लगे कर्फ्यू के चलते अब सप्लाई चेन प्रभावित होने लगी है। जालंधर, लुधियाना समेत कई शहरों में लोगों को राशन की दिक्कत आ रही है। वहीं संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पहल की है। राज्य के छोटे-बड़े कुल 13 हजार 240 गांव हैं। इनमें से सात हजार 842 गांवों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए। लोगों ने खुद को गांव तक सीमित कर लिया है। सिर्फ उन लोगों को दाखिल होने दिया जा रहा है, जिनके पास वैध पास हैं या वे जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं। राज्य के शहरों में ही नहीं, ज्यादातर गांवों की गलियों में भी पिछले कुछ दिनों से इस तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। आधे से ज्यादा गांवों ने अपनी इच्छा से अपने आप को बाहर की दुनिया से काट रखा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App