पंजाब में ऐप के माध्यम से मिलेगा जरूरी सामान

नंगल-कोरोना वायरस के लेकर पंजाब में लगे कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरूरी वस्तुओं की कमी पेश न आए, इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा ‘कोवा पंजाब ऐप’ नाम से एक एकाउंट तैयार किया गया, जिसे दुकानदार व प्रशासन अपने सबंधित काम के लिए प्रयोग कर सकते है। यह जानकारी एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह अटवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों को एकाउंट का प्रयोग करने के लिए पंजाब सरकार की ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, जो गूगल प्ले स्टोर व ऐप्पल स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोवा ऐप के मैन्यू पर क्लिक करने पर यह अकाउंट खुल जाएगा। इसके उपरांत क्षेत्र वासी अपनी लोकेशन सैट कर अपने निकटवर्ती दुकानदारों को देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐप मात्र उन दुकानदारों की ही लोकेशन शो करेगी जिन दुकानदारों ने यहां अपनी रजिस्टेशन करवाई होगी व जिन दुकानदारों को प्रशासन द्वारा ईजाजत दी होगी। उन्होने कहा कि इस अकाउंट के माध्यम से लोग फल, सब्जियां, दवाइयां, दूध व राशन खरीद सकेंगे, जिसका भगुतान समान सप्लाई होने पर करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर खरीददार दिए आर्डर से संतुष्ट नहीं हैं, तो इसकी शिकायत भी इसी ऐप पर कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार इस ऐप के माध्यम से रजिस्टेशन करवा सकता है, लेकिन इससे पहले उक्त दुकानदार को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि वह एमआरपी से अधिक पैसे न वसूले व ऐप पर आने वाले आर्डर की होम डिलीवरी की सुविधा होना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता किसी भी तरह की शिकायत करता है, तो तुरंत प्रभाव से उस दुकानदार की रजिस्टे्रशन रद्द कर दी जाएगी।