पंजाब में कोरोना वायरस से छठी मौत

By: Apr 6th, 2020 12:08 am

चंडीगढ़-कोरोना महामारी के तेजी से पैर परासने के चलते पंजाब में रविवार को संक्रमण से छठी मौत हो गई तथा पॉजिटिव केसों की संख्या 68 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार लुधियाना में रविवार शाम एक महिला की संक्रमण से मौत हो गई। वह शुगर तथा दिल की मरीज बताई जाती है। उसे बुखार तथा कफ की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले लुधियाना की एक और महिला की मौत हो चुकी है। सरकारी जानकारी में बताया गया कि राज्य में अब तक पॉजिटिव केसों की संख्या 68 हो गई है। संदिग्ध 2208 मामलों की जांच की गई है। नेगेटिव पाए गए लोगों की संख्या 1711 तथा 429 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें से चार लोग ठीक हो गए। कुल मिलाकर अब तक सक्रिय केसों की गिनती 58 हो गई है। राज्य के नवांशहर जिला में संक्रमण के सर्वाधिक 19 मामले, मोहाली में 15, होशियारपुर में सात, अमृतसर में आठ, जालंधर में छह, मानसा में तीन (ये तबलीगी जमात से संबंधित), पटियाला, रोपड़ ,फरीदकोट, पठानकोट, बरनाला में एक-एक मामले सामने आए हैं। लुधियाना में पाए गए एक पॉजिटिव केस तबलीगी जमात से संबंधित है जो हाल में दिल्ली से लौटा। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना को फैलने से रोकने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा उसने विदेशों से आए एनआरआईज से अनुरोध किया है कि वे अपनी पहचान छिपाने के बजाय पंजाब तथा पंजाब के लोगों को तबाही से बचाने के लिए आगे आकर अपनी जांच कराएं, क्योंकि अब तक ज्यादातर कोरोना के केस विदेशों से आए एनआरआईज से फैला। उसके बाद हाल में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए तबलीगियों के पंजाब सहित अनेक राज्यों में लौटने से फैल रहा है, क्योंकि इनमें से लोग संक्रमित पाए गए और उनसे समाज के प्रभावित होने का डर है। इन पर सरकारें शिकंजा कस रही हैं। उधर, पंजाब के चीफ मिनिस्टर ने बताया कि पंजाब से कुल 432 लोग तबलीगी जमात के मरकज में शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App