पंजाब में गेहूं तैयार, लेबर बनी चुनौती

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

कर्फ्यू के कारण 8000 कंबाइनें भी दूसरे राज्य में फंसीं, सीएम से मामला गृहमंत्री से उठाने की मांग

चंडीगढ़-आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई के लिए जरूरी कंबाइनों और लेबर की कमी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेदर सिंह को यह मामला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास गंभीरता के साथ उठाए जाने की अपील की है। क्योंकि कोरोना वायरस के कारण देश व्यापक लॉकडाउन-कर्फ्यू के कारण पंजाब से संबंधित 7000 से 8000 कंबाइनें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान आदि राज्यों में फंसी हुए हैं। वहीं बड़े स्तर पर यूपी, बिहार से आती लेबर की कमी भी चुनौती बन चुकी है, जिस ने धान की बिजाई मुकम्मल होने तक पंजाब में रुकना था। आप हैडक्वाटर से जारी बयान में पार्टी के प्रधान और संसद मैंबर भगवंत मान, किसान विंग के प्रधान और विधायक कुलतार सिंह संधवां, विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी और कोर समिति मेंबर कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि उनके पास बड़ी संख्या में उन कंबाइन मालिकों के फोन आ रहे हैं, जो हर साल पंजाब से पहले गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कटाई करने के लिए कंबाइनें ले कर जाते हैं, परंतु लॉकडाउन-कर्फ्यू करके डबल मुसीबत में फंस गए हैं। आप नेताओं मुताबिक लॉकडाउन के चलते वह वापस पंजाब नहीं आ सकते, दूसरा कोरोना के कारण उन की बड़े स्तर पर पेमेंट वहीं फंसी हुई है। भगवंत मान ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह को यह मसला तुरंत केंद्रीय गृहमंत्री और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह ट्रकों आदि को जरूरी वस्तुओं की ढुलाई के लिए छूट है। उसी तरह कंबाइनों को भी एकसार छूट दी जाए। मान मुताबिक राज्य सरकार इन कंबाइन चालकों की सेहत जांच और कंबाइनों को सेनेटाइज करने का विशेष प्रबंध भी यकीनी बनाए। कुलतार सिंह संधवां ने लेबर की कमी को बड़ी चुनौती बताते कहा कि राज्य सरकार केंद्र समेत यूपी, बिहार और छत्तीसगड़ सरकारों के साथ बात करके पहले गेहूं की कटाई और फिर धान की बिजाई के लिए अपेक्षित लेबर का ठोस प्रबंध करे। उन्होंने इसके लिए सेनेटाइज की विशेष ट्रेनें चलाने की भी तजवीज रखी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App