पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने कोरोना क्वारंटाइन केंद्र का दौरा किया

By: Apr 3rd, 2020 12:05 am

राजगढ़ – पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोरोना क्वारंटाइन केंद्र का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। रीना कश्यप ने यहां पर रखे गए 58 लोगों के स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ खानपान, आवास व अन्य सुविधाओं की प्रशासन के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखना अनिवार्य है व सभी लोगो को इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्हें अच्छी स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं मिल सके इसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की है जिसे बखूबी से निभाया जा रहा है। विधायक रीना कश्यप ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनिटाइजर व पीपी ईकिट आदि को खरीदने के लिए दो लाख राजगढ़ अस्पताल व दो लाख सराहां अस्पताल को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है व सरकार के निर्देशों पर घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सर्वे किया जाएगा। जिसमे जनता को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान उनके साथ प्रताप ठाकुर, राजपाल ठाकुर, सुरेश ठाकुर एनवीन शर्मा, सचिन सूरी, कुलदीप कश्यप, जगदीश शर्मा आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App