पठानकोट में 24 को कोरोना

जिले में नहीं थम रहा कोरोना महामारी का कहर, 225 की रिपोर्ट नेगेटिव

पठानकोट – जिला पठानकोट में अब तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 24 हैं और 225 लोगों की रिपोर्टिंग नेगेटिव रही है, जबकि कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है। गुरप्रीत सिंह खैहरा उपायुक्त पठानकोट ने जानकारी देते हुए कहा कि 17 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग पठानकोट द्वारा 20 लोगों की चिकित्सा रिपोर्ट प्राप्त हुई है और शुक्रवार को प्राप्त चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार 20 लोगों की चिकित्सा रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि पठानकोट निवासी लड़की सुमन की मृत्यु अमृतसर में किडनी फेल होने से हुई है और सुमन की मेडिकल रिपोर्ट, जो अमृतसर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ली गई थी, की रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक पठानकोट  में 225 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट आई  है, यह नगेटिव है और 24 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू का पालन करना और घर पर रहना हमारा कर्तव्य है, ताकि बीमारी पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि पठानकोट में   विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न टीमों द्वारा सर्वेक्षण  करवाया जा रहा है।