पशु अस्पताल डिस्पेंसरियां खुली रहेंगी

चंडीगढ़ – पंजाब के पशुपालन मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि राज्य में कोरोना को लेकर लागू कर्फ्यू के दौरान लोगों दूध, मांस, अंडे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ तथा पशु पालकों की मदद के लिए सभी पशु अस्पताल और डिस्पेंसरियां खुली रखने का फैसला लिया गया है। श्री बाजवा ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कृषि के साथ पशु पालन संबद्ध गतिविधियां हैं। ये लोग दूध का उत्पादन करने में अहम भूमिका निभाते हैं जो ऐसे समय में भी अहम जरूरत है इसके साथ ही अंडे और मीट भी अहम जरूरतों में आते हैं। पशु पालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पशु पालन विभाग राज्य में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने घरेलू पशु पालकों के पशुओं के लिए कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं भी जारी रखी हैं। पशु पालन विभाग ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के टीकों के संरक्षण के लिए 12000 लीटर तरल नाइट्रोजन गैस राज्य के जिलो में सप्लाई की है। उन्होंने कहा कि पशु पालक सभी जिलों के पशु अस्पतालों /डिस्पेंसरियों में जाकर पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान की सेवाएं ले सकते हैं।