पांच जिलों के हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन व ऊना दायरे में, जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी

शिमला-कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच जिलों के हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह से सील कर दिए हैं। यह वे जिले हैं, जहां कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं और इनमें कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिला शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। इस दौरान  उन्होंने हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में कर्फ्यू में किसी भी तरह की छूट प्रदान नहीं की जाएगी तथा आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करें, ताकि लोगों को प्रतिदिन की जरूरत की वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए घरों से बाहर न आना पड़े। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वाहनों के चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सीएम ने सभी हॉटस्पॉट स्थलों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए। इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान आरंभ किया जाएगा और वहां फीवर क्लीनिक भी खोले जाएंगे।मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहाए ताकि ऐसे लोगों का पता लगाया जा सके, जो सरकारी आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और इसे पहनना भी अनिवार्य किया जाएगा। सीएम ने बताया कि पूरे राज्य में शुरू किए गए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंच कर लगभग 59 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्र की गई है। उन्होंने कहा कि चैरिटेबल अस्पताल भोटा, एसएस मेमोरियल आशीर्वाद अस्पताल चंबा, सिविल अस्पताल सराहां तथा ज्वालामुखी स्थित  अग्रवाल अस्पताल को सेकेंडरी केयर अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है। मुख्य सचिव अनिल खाची ने उपायुक्तों को कोविड-19 के रोगियों के संपर्क  पर निगरानी रखने के लिए विशेष बल देने को कहा। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरण्डी धीमान ने कहा कि अब तक राज्य में 773 व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App