पांवटा ब्वायज स्कूल में 35 जमाती क्वारंटाइन

By: Apr 5th, 2020 12:22 am

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 35 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। शनिवार को इन्हें मिश्रवाला से स्कूल में शिफ्ट किया गया है। जहां पर इन्हें 14 दिन के लिए एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है। ये चार जमातें सिरमौर जिला में काम कर रही थीं। पांचवीं जमात यहां से नेरवा निकल गई थी जिन्हें नेरवा पुलिस ने धर दबोचा था। बाकी की चार जमातें मेहरूवाला में नेरवा के पांच, सूरजपुर में पिंजौर कालका के आठ लोहगढ़ में यूपी और सोलन के 13 और कोलावाला भूड़ मे दिल्ली के नौ लोग शामिल थे। जिलाधीश सिरमौर के आदेश के बाद पुलिस इन्हें दो बसों में भरकर तारुवाला स्कूल लाई। जहां हाल और कमरों में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। इससे पहले जिला सिरमौर में आए जमात को क्वारंटाइन के लिए रातभर हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। शुक्रवार शाम जिला सिरमौर के चार क्षेत्रों में चल रही जमात को एक ही जगह एकत्रित कर क्वारंटाइन करने के लिए उपमंडल पांवटा साहिब प्रशासन को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं पांवटा उपमंडल के एसडीएम एलआर वर्मा डीएसपी सोमदत्त थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा और माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने रैनबैक्सी चौक स्थित एक पीजी को फाइनल किया था क्योंकि यहां पर रहने की व्यवस्था उचित थी तथा लगभग छह शौचालय थे व पूरा भवन चार दीवारी के अंदर था व आने जाने के लिए एक ही गेट था जिसे पुलिस सुरक्षा भी आराम से हो सके।  उसके आसपास के लोगों के विरोध के बाद निर्णय बदला गया और रात करीब 10 बजे जमात में आए लोगों को मिश्रवाला ग्राम स्थित मदरसा कादरिया में शिफ्ट किया गया। उसके बाद मदरसा प्रबंधक द्वारा जब यह कहकर आपत्ति की गई कि यहां पहले ही छात्र रह रहे है और उनको रखना ठीक नहीं। इसके बाद मध्यरात्रि में फिर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। प्रशासन ने सुबह तक इन 35 लोगों को मिश्रवाला स्थित मदरसे में ठहराने के लिए उचित प्रबंध करवाया गया और शनिवार को इन्हें पूरी सुरक्षा के बीच दो बसों मे भरकर तारुवाला स्कूल लाया गया।  क्वारंटाइन किए गए इन 35 जमातियों की अभी मेडिकल जांच होना भी शेष है।  इस बारे में पूछे जाने पर एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि धर्म प्रचार के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विचरण करने वाले इन जमातियों पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखनी मुश्किल हो रही थी। इसलिए उन्हें अलग अलग स्थानों से लाकर एहतियात के तौर पर तारुवाला स्कूल में रखा गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App