पीएम केअर्स में दान नहीं, कोरोना से जंग में 1125 करोड़ खुद खर्च करेगा विप्रो ग्रुप

By: Apr 2nd, 2020 12:02 am

बंगलूर। कोरोना से जंग के लिए दान करने के लिए पीएम मोदी की अपील पर कॉरपोरेट जगत खुलकर सामने आया है और पीएम केअर्स फंड में कई हजार करोड़ रुपए जुट गए हैं। इस बीच अजीम प्रेमजी के विप्रो समूह ने कोरोना से निपटने में 1125 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है, लेकिन समूह ने यह रकम पीएम केअर्स फंड में दान करने की बात नहीं कही है। समूह यह रकम अपने फाउंडेशन द्वारा खर्च करेगा। विप्रो समूह ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि कोविड—19 से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट को देखते हुए विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज और अजीमप्रेमजी फाउंडेशन मिलकर 1125 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। यह पैसा प्रभावित इलाकों में मानवीय सहायता, स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी में लगाया जाएगा। इसे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 1600 कर्मचारियों की टीम लागू करेगी। कंपनी के मुताबिक इस 1125 करोड़ रुपए में से 100 करोड़ रुपया विप्रो लिमिटेड, 25 करोड़ रुपया विप्रो एंटरप्राइजेज और 1000 करोड़ रुपया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App