पीजीआई टेलिमेडिसिन सुविधा को करवाओ पंजीकरण

ऊना – पीजीआई चंडीगढ़ से अपना इलाज करा रहे ऊना जिला के मरीजों के लिए टेलिमेडिसिन की सुविधा मंगलवार से आईपीएच विश्राम गृह ऊना में प्रारंभ हो गई है, लेकिन अब टेलिमेडिसिन की सुविधा लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि सुविधा का लाभ लेने के लिए 7876491951 फोन नंबर पर पंजीकरण आवश्यक है। पंजीकरण के बाद मरीज को आने की तिथि बताई जाएगी। ऐसा सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पीजीआई टेलिमेडिसिन की सुविधा केवल उन्हीं मरीजों के लिए है, जो पहले से ही अपना इलाज पीजीआई चंडीगढ़ से करा रहे हैं और लॉकडाउन की अवधि में फोलोअप के लिए चंडीगढ़ नहीं जा पा रहे। उन्होंने कहा कि पहले दिन लगभग 100 मरीज आईपीएच विश्राम गृह में सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचे, जिनमें से सिर्फ 50 को ही टेलीमेडिसन की सुविधा ही मिल पाई। बाकी मरीजों को इस हफ्ते में अलग-अलग दिन की डेट दी गई है और वह निश्चित तिथि को ही सुविधा का लाभ लेने के लिए पहुंचे। इससे सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी किया जा सकेगा।