पीजीआई देगा सार्क देशों को कोविड-19 पर प्रशिक्षण

चंडीगढ़ – पीजीआई के विशेषज्ञ अब कोविड -19 पर सार्क देशों के प्रोफेशनल को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे।  यह विशेषज्ञ अब कोविड-19 पर 10 दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत सार्क हैल्थ प्रोफेशनल को  आनलाइन देंगे। पीजीआई के विशेषज्ञों को कोविड से ग्रस्त मरीजों के उपचार के लिए दूसरे देशों के प्रोफेशनल को प्रशिक्षण देने के लिए केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से चुना गया है। यह प्रशिक्षण ऑनलाइन संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व स्कूल आफ पब्लिक हैल्थ के विशेषज्ञ देंगे। बताया जाता है कि इसे शुरू करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 मार्च को सार्क नेशनस की वीडियो कान्फे्रंस में कोरोना से संयुक्त रूप से लड़ने की बात कहने के बाद लिया है। ऑनलाइन कोविड 19 से लड़ने से प्रशिक्षण पाने देशों में अफगानिस्तानए बांग्लादेश, भूटान, मालद्वीप, नेपाल, श्रीलंका सहित आठ देशों के चिकित्सक लेंगे प्रशिक्षण। पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से संस्थान के विशेषज्ञों को इसके लिए जिम्मेदारी देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि पूरे विश्व में आई इस संकट को मिलजुल कर जीता जा सकता है।