पुलिस व आवश्यक वाहन ही आए नजर

By: Apr 9th, 2020 12:20 am

नालागढ़ में तीसरे दिन भी सीलबंद का दिखा पूरा असर

नालागढ़-नालागढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद किए गए पूर्ण रूप से सीलबंद का तीसरे दिन भी व्यापक असर देखने को मिला। पुलिस जवानों, सफाई कर्मचारियों के अलावा प्रशासनिक अमला ही सड़कों पर नजर आया, जबकि वाहनों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्हीकल ही नजर आए। बाजार पूरी तरह से बंद रहे और लोगों की आवाजाही भी थम गई है। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति घरद्वार पर की गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान पहले से ही तैनात है, जबकि ग्रामीणों द्वारा भी जगह-जगह पर निगरानी रखने के लिए ठीकरी पहरे लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि, जो भी सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया जा रहा है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि पूर्ण कर्फ्यू के दौरान आम जनमानस की सुविधा के लिए घरद्वार पर आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित बनाई गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सरकार व प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों का पूरी तन्मयमता से पालन करें, ताकि कोरोना की इस लड़ाई को सफलतम रूप से लड़ा जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App