पूर्व विधायक के बेटे ने फिर तोड़ा नाका

घुमारवीं में आधी रात को पहुंची थी गाड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

घुमारवीं – लॉकडाउन के दौरान घुमाणी चौक पर पर लगाया गया नाका तोड़कर कुछ युवक भाग निकले। हालांकि पहले उन्होंने गाड़ी रोकी। गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे एक युवक ने अपना परिचय पूर्व विधायक के बेटे के रूप में दिया। फिर एकाएक गाड़ी चला रहे युवक ने कार भगा दी। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल बृजेश तथा कांस्टेबल विकास व होमगार्ड श्याम लाल बुधवार रात घुमाणी चौक पर नाके पर तैनात थे। रात करीब दो बजे पनोह की ओर से एक कार आई। पुलिस कर्मियों ने चालक के नाम-पते के साथ पूछा कि इतनी रात को वे कहां से आ रहे हैं। इस पर पिछली सीट पर बैठे युवक ने खुद को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा बताते हुए कहा कि उन्हें जाने दिया जाए। इसी बीच कार चला रहे युवक ने अचानक गाड़ी भगा ली। ऐसे में सरकारी आदेशों की अवहेलना और ड्यूटी में बाधा डालने को लेकर पुलिस कर्मियों की शिकायत पर कार सवार युवकों के खिलाफ घुमारवीं थाना में मामला दर्ज किया गया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक के बेटे ने दूसरी बार नाका तोड़ा है। इसके चलते उसके खिलाफ दूसरी बार एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले बिलासपुर के चेतना चौक पर इस युवक ने नाका तोड़ा था जिस पर उसके खिलाफ बिलासपुर में एफआईआर दर्ज की गई है।