पेंशनरों के लिए मोबाइल पोस्ट आफिस बना वरदान

By: Apr 10th, 2020 12:22 am

सोशल डिस्टेंसिंग के चलते डोर-टू-डोर दी जा रही सुविधा

ऊना-लॉकडाउन के बीच जिला ऊना में डाकसेवा वरदान से कम साबित नहीं हो रही है। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डाक मंडल ऊना पेंशनरों को डोर-टू-डोर पेंशन पहुंचा रहा है। इसके लिए डाक विभाग ने डीसी ऊना संदीप कुमार की अनुमति से जिलाभर में चार मोबाइल वैन की सुविधा शुरू की। डाक विभाग ऊना ने दो दिनों में जिला भर के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब दो करोड़ रुपए पेंशनरों को घर-द्वार पर पहुंचाए हैं। डाकघर ऊना मंडल के अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि मोबाइल पोस्ट आफिस के माध्यम से अपने किसी भी बैंक खाते का कैश भी निकाला जा सकता है। अगर किसी का खाता डाकघर में नहीं है, तब भी व्यक्ति इसके माध्यम से एक दिन में 10 हजार रुपए का कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। डाक अधीक्षक रामतीर्थ शर्मा ने बताया कि शनिवार 11 अप्रैल को मोबाइल पोस्ट आफिस की सुविधा अंब ब्लॉक की धर्मसाल महंतां ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7ः45 बजे तक, नारी में 8 से 8ः45 तक तथा जवार में 9 से 9ः45 बजे तक उपलब्ध रहेगी,जबकि गगरेट ब्लॉक की चलेट ग्र्राम पंचायत में सुबह 7 से 7ः45 बजे तक, मावा कहोलां में 8 से 8ः45 तक तथा अंबोआ में 9 से 9ः45 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक मोबाइल पोस्ट ऑफिस बंगाणा ब्लॉक की ग्र्राम पंचायत धुंदला में 7 से 7ः45 बजे तक, मलांगड़ में 8 से 8ः45 तक तथा तनोह में 9 से 9ः45 बजे तक रहेगा। हरोली ब्लॉक की ग्र्राम पंचायत कांगड़ में 7 से 7ः45 बजे तक, धर्मपुर में 8 से 8.45 तक तथा पालकवाह में 9 से 9ः45 बजे तक मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार 13 अप्रैल को मोबाइल पोस्ट आफिस की सुविधा गगरेट ब्लॉक की कुठेड़ा जसवालां ग्र्राम पंचायत में सुबह 7 से 7ः45 बजे तक, मावा सिंधियां में 8 से 8ः45 बजे तक तथा बड़ोह में 9 से 9ः45 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जबकि अंब ब्लॉक की चुरूड़ू ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7ः45 बजे तक, हंबोली में 8 से 8ः45 तक तथा दियाड़ा में 9 से 9ः45 बजे तक यह सुविधा मिलेगी तो वहीं बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मंदली में 7 से 7ः45 बजे तक, छपरोह/बल्ह में 8 से 8ः45 तक तथा थानाकलां में 9 से 9ः45 बजे तक और हरोली ब्लॉक की ग्र्राम पंचायत बाथड़ी में 7 से 7ः45 बजे तक, बाथू में 8 से 8ः45 तक तथा बट्टकलां में 9 से 9ः45 बजे तक मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा प्रदान की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App