प्रति व्यक्ति फ्री मिलेंगे पांच किलो चावल

By: Apr 4th, 2020 12:05 am

नाहन – कोरोना महामारी के बीच गरीब लोगों को र्प्याप्त मात्रा मे अन्न मिलता रहे इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों राशन धारकों के लिए चावल और आटे के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत नेशनल फूड स्कोयरिटी एक्ट के तहत प्रथम फेज मे पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति अप्रैल से जून माह तक मुफ्त में वितरित किए जाएंगे, जिसके तहत अकेले जिला सिरमौर में 38 हजार राशन धारकों को लाभ पहुंचेगा, जबकि राज्य सरकार के तहत एनएफएसए के तहत मई माह का आटा चावल भी राशनकार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा, जिसमें आटे की पिसाई की समस्या का सामना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को करना पड़ रहा है। वहीं, इस माह एपीएल ओर एनएफएसए राशन धारकों को अप्रैल माह मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुक्ल चावल वितरित किया जा रहा है। उधर, ओपन मार्केट में मुनाफाखोरी और अनियंत्रित रेट को लेकर भी जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सिरमौर द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। वहीं, राशन के दुकानदारों से अपील की जा रही है कि ऐसे समय मे जब कोरोना के चलते पूरी तरह से लॉकडाउन में कारोबार प्रभावित है में उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का जायज तरीके से ही सामान बेचा जाए। वहीं, किसी भी तरह की मुनाफाखोरी की शिकायत पर कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरमौर आदित्य बिंन्दा्र ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिला के 38 हजार राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल निःशुल्क सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अप्रैल माह से जून तक फेज तरीके से वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान इंधन की व्यवस्था को भी दुरूस्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 15 गैस एजेंसियों के माध्यम से पिछले 10 दिनों में 15 हजार धरेलू गैस सिलेडंर की सप्लाई में से 12 गैस सिलेंडर की सप्लाई दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App