प्रदेश में शुरू करें ई-लर्निंग सिस्टम

By: Apr 5th, 2020 12:05 am

शिमला-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को प्रदेश के राजकीय तथा निजी विश्वविद्यालयों के आठ कुलपतियों के साथ वीडियो कान्फे्रंस की। उन्होंने ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल्स और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए अन्य तरीकों से कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकारी स्तर पर उठाए जा रहे कदमों में योगदान देने पर चर्चा की। इस दौरान सभी कुलपतियों ने राज्यपाल को कोविड-19 के दृष्टिगत लॉकडाउन तथा उनके द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। कान्फ्रेंस के दौरान इस बात पर सर्वसम्मति जाहिर की गई कि इस महामारी से लड़ने में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इस संदर्भ में राज्यपाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता की एकता को दर्शाने के लिए रविवार रात नौ बजे सभी लाइटें बंद करने तथा इसके अलावा मोबाइल फ्लैश लाइट, टॉर्च या दीपक जलाने की प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन किया। हालांकि उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सुरक्षा उपायों में ढील न बरतने पर भी बल दिया। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के बाद उन्होंने कुछ कुलपतियों से बातचीत की तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों तथा भावी रणनीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज हम पुनः वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि हम इस महामारी से लड़ सकें तथा विद्यार्थियों की पाठ्य प्रणाली को भी तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है तथा इस विकल्प को सकारात्मक रूप से अपनाया जाना चाहिए, ताकि क्लास कोर्स पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा विभिन्न ऑनलाइन स्टडी साइट्स तैयार की गई हैं। इन साइट्स के उपयोग से विद्यार्थी घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर उपलब्ध पाठ्न सामग्री को ऑनलाइन स्टडी सॉफ्टवेयर, सोशल नेटवर्किंग साइट, ई-मेल, वीडियो कान्फे्रंस, व्हाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध करवा सकते हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। बैठक में बागबानी एवं वाणिकी विवि नौणी, सोलन के कुलपति डा. परमिंद्र कौशल, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति प्रो. एके सरयाल, एपी गोयल विश्वविद्यालय के कुलपति डा. रमेश कुमार चौधरी, एटर्नल विवि बड़ू साहिब सिरमौर के कुलपति डा. एचएस धालीवाल, अभिलाषी विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार, चितकारा विश्वविद्यालंय के कुलपति डा. वीरेंद्र कंवर, करियर प्वाइंट के कुलपति डा. केएस वर्मा तथा बद्दी विवि के कुलपति प्रो. टीआर भारद्वाज ने कान्फे्रंस में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App