प्लीज! अस्पताल न आएं मरीज

By: Apr 1st, 2020 12:20 am

जुखाला – एनटीपीसी टाउनशिप धनवंतरी हास्पिटल में आए दिनों रूटीन में चैकअप करवाने के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए एनटीपीसी धनवंतरी अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों से डा. राजेश विश्नोई ने आग्रह किया है कि कृपया अगले दो-तीन महीनों के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें। कोई भी स्वास्थ्य संबंधी एमर्जेंसी तकलीफ  हो तो कृपया अपने सबसे नजदीकी अस्पताल में जाएं, जिससे कि आपको ज्यादा यात्रा भी न करने पड़े। इस महामारी के फैलाव को रोकने की रोकने में मदद मिलेगी। आप के सहयोग से ही इस वायरल के ऊपर नियंत्रण पाया जा सकता है। अगर सबसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर आपकी समस्या का समाधान ना हो या वहां से रैफर किया जाए तो ही आगे जाएं। लोगों को परामर्श दे रहे है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति तथा वे लोग जिन्हें शुगर, बीपी आथ्र्राइटिस व अस्थमा आदि जैसी बीमारी है तो अनावश्यक अस्पताल जाने से बचे।  इस उम्र के लोगों को महामारी का खतरा सबसे ज्यादा है। अत: अपनी नियमित दवाओं के लिए अस्पताल न जाए तथा पुरानी पर्ची से ही दवाई लें। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो अपने डाक्टर से फोन पर बात कर लें। ऐसे लोग अपने परहेज तथा दवाओं में नियमित रहें। ताकि कोई एमर्जेंसी न आए साधारण खांसी जुखाम हल्का बुखार होने पर घबराएं नहीं अपने डाक्टर से फोन पर बात कर दवा ले सकते है।  अगर कहीं तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ  हो रही हो तो अस्पताल अवश्य आएं अथवा कोविड-19 हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल करें। कहा साधारण खांसी जुखाम वाले लोग अपने घर पर भी मास्क लगाकर रखें तथा अलग कमरें में आराम करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App