फसल तैयार, थै्रसिंग को दें परमिशन

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

सुंदरनगर – वैश्विक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में किसानों को अपने उत्पाद फसलें बेचने के लिए समस्या सामने आ गई है। किसानों को कर्फ्यू के कारण अपनी साल भर की कमाई को लेकर चिंता सता रही है। निहरी, चौकी, रोहांडा और पौड़ाकोठी के एक दर्जन किसानों ने सुंदरनगर के पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर से समस्याओं को लेकर उचित प्रबंधन की गुहार लगाई है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण लगे कर्फ्यू से जहां मजदूरों के और कामगारों के कारोबार ठप हो गए हैं, वहीं किसानों की फसलें तैयार हैं। किसानों को अपनी फसलों को बेचने के लिए समस्या हो गई है। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन से आग्रह किया कि कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर समय रहते उचित कदम उठाए जाएं। वरना देर होने के कारण किसानों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ जाएगी। उन्होंने जिला अधिकारियों से इस समस्या को देखते हुए उनके उत्पाद को मंडी तक लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था व परमिट का उचित प्रबंध करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह से ही उपमंडल के सलापड़, कांगू, डैहर, जांबला, तलेली और निकट के दायरे की पंचायतों के बड़े इलाकों में गंदम की फसल तैयार हो गई है, जिसकी कटाई का काम भी जल्द ही आवश्यक है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान किसानों को थ्रैसिंग की समस्या पेश आ रही है, जिसके समय रहते उचित प्रबंध किए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि जिला के बल्ह और कनैड़ क्षेत्र से तकरीबन डेढ़ सौ थ्रैसिंग सिस्टम और उपकरण हर वर्ष उक्त इलाकों में आते हैं, जिससे क्षेत्र में थ्रैसिंग के कामों को निपटाया जाता था। लेकिन कर्फ्यू के दौरान जहां वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, वहीं उक्त थ्रैसिंग सिस्टम और उपकरण को विशेष छूट देने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान किसानों की सुविधा के लिए उचित कार्रवाई अमल में लाते हुए किसानों की फसलों को मंडी में लाने के लिए वाहनों को मंजूरी के साथ थै्रसिंग सिस्टम और उपकरण को गांवों में आने की विशेष मंजूरी देने का प्रावधान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App