फील्ड स्टाफ को जारी करो कर्फ्यू पास

By: Apr 10th, 2020 12:20 am

जिला दंडाधिकारी भरमौर ने उपमंडल के कार्यालय अध्यक्षों को दिए निर्देश

भरमौर-उपमंडल में सभी कार्यालय अध्यक्ष आवश्यक सेवाओं से जुड़े अपने फील्ड स्टाफ  को रोजमर्रा के कार्यों के निर्बाध रूप से संचालन के लिए आवाजाही हेतु कर्फ्यू पास जारी करवाएं। ये निर्देश अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण के प्रभावी उपायों को लेकर गठित उपमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिए। उन्होंने भरमौर उपमंडल में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों को किए गए होम क्वारंटाइन की समय अवधि की भी खंड विकास अधिकारी से स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने निर्देश दिए के इस कार्य को अंजाम देने के लिए गठित समिति होम क्वारंटाइन में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का भी रोजाना जायजा लें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान को निर्देश देते हुए कहा कि बिना कर्फ्यू पास के कोई भी व्यक्ति और वाहन का भरमौर सब-डिवीजन में प्रवेश नहीं होना चाहिए, जो भी उल्लंघन करे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। बैठक में भरमौर व होली के सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने के लिए खड़ामुख में स्थित अग्निशमन केंद्र के वाहनों के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य को अंजाम देने के लिए तहसीलदार भरमौर रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से छिड़काव सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने इस बात पर भी बल देते हुए कहा कि भरमौर उपमंडल में अब भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों के साथ भरमौर क्षेत्र में दस्तक दे रहे हैं। लिहाजा उनके माल मवेशियों के लिए दवाइयां व अन्य जरूरी सुविधाएं को समय रहते उपलब्ध करवाने के लिए तैयार रहें। इस दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए सहायक निदेशक भेड़ विकास व पशुपालन विभाग भरमौर समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति भरमौर को समय-समय पर आवश्यक खाद्य सामग्री व सब्जियों की दरों को निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App