फोन करो….घर बैठे मिलेगी दवाई

By: Apr 2nd, 2020 12:20 am

कर्फ्यू के चलते एसडीएम ने लोगों को दी जानकारी, दुकानदारों के जरिए प्रशासन ने शुरू की फ्री होम डिलीवरी

नूरपुर-एसडीएम नूरपुर डा. सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी दी है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान  बाजारों में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा घरों में उनकी मांग पर दुकानदारों के माध्यम से फ्री होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब लोग घर बैठे अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें फोन करके बाजार से मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी वस्तुओं की आपूर्ति प्रातः आठ से 11 बजे या कर्फ्यू में ढील के समय  के दौरान ही की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि घरों में दवाइयों की सप्लाई के लिए नूरपुर तथा जसूर के सात विक्रेताओं को अधिकृत किया है, जो मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिलने वाली दवाइयों के अतिरिक्त चंडीगढ़ व पठानकोट से भी जरूरी दवाइयों की  आपूर्ति सुनिश्चित बनाएंगे।  एसडीएम ने बताया कि किराना के  लिए नूरपुर नगर परिषद क्षेत्र में 29 दुकानदार  रोजमर्रा की वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे, जबकि फल-सब्जी की डिलीवरी के लिए 17 विक्रेताओं के अतिरिक्त दूध-ब्रेड की घरों में सप्लाई के लिए 16 दुकानदारों को अधिकृत किया गया है। प्रशासन के आग्रह पर  दुकानदारों ने अपने नियमित ग्राहकों की सुविधा के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर उनके लिए जरूरी सामान की फ्री होम डिलीवरी सेवा शुरू कर दी  है। इस सुविधा का अब तक 1300 लोग लाभ उठा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय दुकानदारों द्वारा लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों की विक्री कर्फ्यू में ढील की अवधि में  यथावत जारी रहेगी। यदि कोई दुकानदार इन क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए  फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध करवाना चाहे  तो यह अच्छी शुरुआत होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे  लॉकडाउन के दौरान घरों से न निकलें तथा फ्री होम डिलीवरी सुविधा का लाभ उठाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App