बगला में बिहार के मिस्त्री की मौत

By: Apr 7th, 2020 12:02 am

कमरे में अचेत अवस्था में पड़ा था प्रवासी, मकान निर्माण का करता था काम

रिवलसार  – बल्ह क्षेत्र के बगला में एक प्रवासी मजदूर की लाश मिली है। कर्फ्यू के दौरान इस प्रकार की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवासी मजदूर की मौत भूख से हुई है या किसी अन्य बीमारी से, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। जानकारी के अनुसार बिहार से संबंधित तीन मजदूर यहां बगला स्थित कालोनी में एक मकान निर्माण के काम के लिए टीन के शैड में रह रहे थे और इस बीच सोमवार सुबह जब अन्य दो साथी मजदूर उठे तो बगल के कमरे में सोया विजय कुमार उर्फ  राहुल पुत्र लुरन शाह निवासी गोचारी खगडिगा जिला बिहार अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। साथी मजदूरों ने उसे उठाने का प्रयास किया, तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। जिस पर पुलिस थाना बल्ह को सूचित किया गया था।बताया जा रहा है कि विजय कुमार उर्फ राहुल मिस्त्री का काम करता है और दो साथी उसके सहयोगी थे। लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य बंद हुआ, तो तीनों वहीं टीन के शैड में पिछले 16 दिन से थे। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मजदूर यहां मकान निर्माण के लिए टीन के शैड में रह रहे थे और वहां एक मजदूर की लाश मिली है। पुलिस जांच में लाश में कहीं चोट और अन्य मारपीट के निशान नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App